मुंबई। सैन्य परिवार में जन्मीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पहले मॉडलिंग और उसके बाद अभिनय में कदम रखा।
फिल्म जगत में उन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई, जिसका उन्हें गर्व है। अनुष्का शर्मा का मानना है कि उन्होंने बॉलीवुड में अपनी छवि खुद बनाई है और इस पर उन्हें गर्व है।
शाहरुख खान और आमिर खान जैसे कलाकारों के साथ काम करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने आईएएनएस को बताया, “एक कलाकार के तौर पर मेरा मानना है कि मुझे यह जीवन मिला है और इसे बेहतर से बेहतर बनाना है। इस सफलता के लिए मैं आभारी हूं। मैंने अपने दम पर पहचान बनाई है और इस पर मुझे गर्व है।”
अनुष्का ने कहा कि वह अपने काम का सम्मान करती हैं और इसलिए यह उनके लिए एक तोहफे के समान है।
बॉलीवुड में किसी प्रकार के बदलाव के बारे में पूछे जाने पर अनुष्का ने कहा, “मुझे लगता है कि विश्व में कुछ चीजें बदल रही हैं। 10 साल पहले आपको फिल्मों के सेट पर उतनी लड़कियां देखने को नहीं मिलती थीं, जितनी अब हैं। अब किसी भी विभाग में देख लीजिए, महिलाएं अच्छा काम कर रही हैं।”
अभिनेत्री को आगामी फिल्म ‘सुलतान’ में सलमान खान के साथ देखा जाएगा। और फिल्म फिलौरी में दिलजीत दुसांझ के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा रनबीर कपूर के साथ फिल्म ए दिल है मुश्किल में नजर आएंगी।
-आईएएनएस