मुम्बई। 1976 में आई मराठी फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता ओम पुरी भले ही आज 6 जनवरी 2016 को सांसरिक यात्रा पूरी कर स्वर्ग सिधार गए। लेकिन, उनकी बातें और उनका कार्य हमेशा हमारे बीच बना रहेगा।
उनके जीवन को उनकी पत्नी नंदिता पुरी ने अपनी किताब ‘अनलाइकली हीरो ओम पुरी’ में उतारा है। इस किताब में नंदिता पुरी ने ओम पुरी के पहले प्यार का खुलासा किया, जो ओम पुरी को 14 साल की किशोर अवस्था में अपने मामा के घर काम करने वाली 55 साल की नौकरानी से हुआ।
किताब के अनुसार, मामा के घर काम करने वाली नौकरानी के प्रति ओम पुरी का लगाव बढ़ने लगा। उधर, नौकरानी भी धीरे धीरे ओम पुरी के इरादों को भांपने लगी। एक रात अचानक बत्ती गुल होने का फायदा उठाकर नौकरानी ने ओम पुरी को पकड़ लिया।
नंदिता पुरी के अनुसार ओम पुरी ने 14 साल की उम्र में ही 55 साल की नौकरानी से शारीरिक संबंध बना लिये थे और वो ही ओम पुरी का पहला प्यार थीं। ओम पुरी अपने से ज्यादा उम्र की महिलाओं को अधिक पसंद करते थे।
हालांकि, ओम पुरी को अपनी पत्नी नंदिता दास की यह बात अच्छी नहीं लगी कि उन्होंने उनके इस किस्से को सार्वजनिक कर दिया।
गौरतलब है कि ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को अंबाला, हरियाणा की एक पंजाबी परिवार में हुआ था।