मुम्बई। बॉलीवुड की सदाबाहर और खूबसूरत अभिनेत्री रेखा इन दिनों सुर्खियों में बनीं हुई हैं। इसका मुख्य कारण यस्सीर उस्मान द्वारा लिखी रेखा द अनटोल्ड स्टोरी है, जिसमें रेखा के जीवन के बारे में बहुत सारे खुलासे किए गए हैं।
हाल में स्टार डस्ट को दिए अपने साक्षात्कार में रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ मुकद्दर का सिकंदर करने के बाद कोई फिल्म न करने के बारे में खुलासा किया है। गौरतलब है कि रेखा की अमिताभ बच्चन के साथ मुकद्दर का सिकंदर 1978 में की अंतिम फिल्म थी।
रेखा ने पत्रिका स्टारडस्ट को दिए अपने साक्षात्कार में कहा कि मैं एक बार पूरे बच्चन परिवार को प्रोजेक्शन रूम के जरिये देख रही थी, जब वे सभी मुकद्दर का सिकंदर का ट्रायल शो देखने आए थे। जय बच्चन पहली कतार में बैठी हुईं थी। अमिताभ बच्चन और उनका परिवार जय बच्चन की पिछली कतार में बैठे हुए थे। वे जय बच्चन को मेरे जितना स्पष्ट नहीं देख पा रहे थे। हमारे रोमांटिक सीन के दौरान जय बच्चन की आंखों से आंसू निकलकर जमीं पर गिरने लगे थे।’
रेखा आगे कहती हैं कि उसके एक हफते बाद फिल्म जगत का हर व्यक्ति मुझसे कहने लगा कि अमिताभ बच्चन ने सभी निर्माताओं को स्पष्ट कह दिया है कि वे मेरे साथ भविष्य में काम नहीं करेंगे। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने मुझे से एक शब्द तक नहीं कहा। जब मैंने अमिताभ बच्चन से पूछा तो अमिताभ बच्चन ने कहा, मैं इस बारे में एक शब्द नहीं कह सकता, इस बारे में मुझसे मत पूछो।’