मुंबई। फिल्मकार करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन काफी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की उपस्थिति के बावजूद फिल्म ए दिल है मुश्किल ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार व्यवसाय कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भारत भर में 3000 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज हुई ए दिल है मुश्किल ने पहले दिन 13.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर और एश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म ए दिल है मुश्किल की अच्छी शुरूआत के बाद फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने एक बयान में कहा, ‘हम इस तरह की प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं। करण जौहर को ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की बड़ी शुरूआत के लिए बधाई।’
वहीं, धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता ने कहा, ‘ए दिल है मुश्किल’ के लिए लोगों का प्यार देखकर उत्साहित हूं।’
व्यापार विशेषज्ञ कोमल नाहटा ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, करण जौहर की ‘ए दिल है मुश्किल’ बोल्ड और खूबसूरत फिल्म है। यह बॉक्स ऑफिस की विजेता है। फिल्म ने अपने पहले दिन 13.30 करोड़ रुपये की कमाई की। -आईएएनएस/फिल्मी कैफे