खुलासा! ऋचा चड्ढा ही थीं इस किरदार के लिए पहली पसंद

0
251

मुम्‍बई। बॉलीवुड में बहुत कम मौके ऐसे होते हैं, जब निर्देशक या लेखक को उनके रचे किरदार के लिए पहली पसंद कलाकार मिल जाएं। लेकिन, ख़बर है कि ऋचा चड्ढा मिलाप जावेरी की शॉर्ट फिल्‍म राख में जो किरदार अदा करने जा रही हैं, असल में वह उनके लिए ही लिखा गया है।

richa-chadha-005

मीडिया वार्ता के दौरान राख अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कहा, ‘मैं हमेशा किरदारों के साथ प्रयोग के लिए तैयार रहती हूं। मिलाप जावेरी में मेरा किरदार काफी अलग है। ऐसा किरदार मैंने पहले कभी नहीं निभाया, इसलिए वास्‍तव में मैं इसे करना चाहती थी।’

अदाकारा ने कहा, ‘मैं इसमें एक गृहिणी की भूमिका में नजर आउंगी। मुझे खुशी हुई, जब मिलाप जावेरी ने कहा कि मैं उनकी फिल्‍म राख के इस किरदार के लिए पहली पसंद हूं।’

गौरतलब है कि मिलाप जावेरी निर्देशित शॉर्ट फिल्‍म राख 7 नवंबर को ऑनलाइन प्‍लेटफार्म यूट्यूब पर रिलीज होगी। इसमें ऋचा चड्ढा के अलावा वीर दास, शाद रंधावा भी नजर आएंगे। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्‍म है।

आईएएनएस/डेस्‍क टीम

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए Facebook और Google+ , और Twitter  पर हमारे साथ आईए।