मुंबई। हमेशा कुछ हटकर करने वाले ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ अभिनेता आमिर खान ने बाइक खरीदने में भी कुछ खास किया है। उन्होंने बजाज की एक नई मोटरसाइकिल खरीदी है, जो भारत के गौरवशाली विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के पिघले लोहे से बनी है।
आमिर को बजाज की वी-15 मोटरसाइकिल खरीदने की प्रेरणा उस वक्त मिली, जब उन्हें पता चला की बजाज की इस नई मोटरसाइकिल में आईएनएस विक्रांत का लोहा लगा है। आईएनएस विक्रांत ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी।
बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज को जब पता चला कि उनके अभिनेता दोस्त ने वी-15 का ऑर्डर दिया है, तो उन्होंने उनसे संपर्क किया और उनके लिए यह अनूठी बजाज वी मोटरसाइकिल तैयार करने का निर्णय लिया।
आमिर के लिए तैयार की गई मोटरसाइकिल की ईंधन टंकी पर उनके नाम का प्रथम अक्षर ‘ए’ लिखा है।
राजीव बजाज यहां आमिर के आवास पर उनसे मिले और उन्हें खुद वी-15 मोटरसाइकिल सौंपी।
आमिर इस नई मोटरसाइकिल को पाकर खुश हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, “वी एक खास मोटरसाइकिल है और मैं इसकी किसी से तुलना नहीं करूंगा। इसमें इतिहास का एक अंश समाया हुआ है। मेरे लिए आईएनएस विक्रांत के लोहे के अंश वाली मोटरसाइकिल पाना गौरवपूर्ण क्षण है, जो दशकों तक भारत का सैन्य गौरव रहा है।”
बजाज ने इस साल फरवरी में वी के लांच की घोषणा की थी।
-आईएएनएस