काशी में बसना चाहते हैं आमिर

0
221

मुंबई। भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान के जहन में इन दिनों बनारस बसा हुआ है। मुंबई की रंगीनियत से सैकड़ों मील दूर काशी में अपनी जड़ों से जुड़ने के लिए आमिर एक ठिकाने की तलाश में हैं। वह यहां बसना चाहते हैं।

आमिर ने कहा, “अम्मी की बचपन की यादों को ताजा करना है। वहां अम्मी जाएंगी, रहेंगी और कुछ वक्त भी गुजारेंगी। मेरी चाहत है कि हम सभी वहां समय समय पर रहेंगे। आना जाना लगा रहेगा। बनारस खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह है। जब समय मिल पाएगा बीच-बीच में कुछ वक्त बिताना अच्छा लगेगा।”

Aamir Khan

दरअसल, आमिर ख़ान ने पिछले दिनों अपनी मां के साथ अपना जन्‍म दिवस मनाया था। इस मौके पर आमिर ख़ान ने कहा था कि वे अपनी मां को उपहार के रूप में घर देना चाहते हैं। मगर, यह घर मुम्‍बई में नहीं बल्‍कि बनारस में, क्‍योंकि यहां पर उनकी मां ने बचपन के दिन गुजारे थे।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जहां आमिर ख़ान की मां रहती थी, उस घर में आजकल कुछ लोग बैठ तलाश खेलते हुए समय गुजारते हैं। आमिर ख़ान इस जगह को देख चुके हैं। (आईएएनएस)