नई दिल्ली। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा कई बार सोशल मीडिया पर लोगों के तानों का शिकार हुई हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह वास्तविक और आभासी जीवन में ऐसे लोगों से निपटना जानती हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में सोनाक्षी सहित कई बॉलीवुड सितारों के लिए कई हास्यास्पद बातें कही गई हैं।
सोनाक्षी से जब पूछा गया कि क्या इस तरह की बातों से उन पर किसी प्रकार का प्रभाव पड़ता है? अभिनेत्री ने यहां आईएएनएस से कहा, “मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, तो मुझे इससे निकलने की जरूरत ही नहीं।”
सोनाक्षी ने आगे कहा, “जब से मैं सोशल मीडिया का हिस्सा बनी हूं, ऐसी चीजें होती रही हैं। तो आपको पता है कि इस तरह के लोगों से कैसे निपटना है और मैं बखूबी जानती हूं कि कब सोशल मीडिया को खोलना या बंद करना है।”
अभिनेत्री वर्तमान में अपनी फिल्म ‘अकीरा’ और ‘फोर्स 2’ के लिए तैयारी कर रही हैं। (आईएएनएस)