संजय की फिल्म ‘काबिल’ की शुटिंग शुरू

0
253

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की अगली फिल्‍म संजय गुप्ता निर्देशित ‘काबिल’ है, जिसकी शूटिंग आज से शुरू होने जा रही है।

संजय गुप्ता संजय ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, “हमारी शूटिंग शुरू होने में 24 घंटे भी मुश्किल से रह गए हैं।” फिल्म की पूरी टीम भी शूटिंग शुरू करने के लिए काफी उत्साहित है।

Kaabil Film

निर्देशक ने आगे ट्वीट किया, “अभिनेताओं और तकनीशियनों के साथ आखिरी मिनट की तैयारियां। सभी में उत्सुकता। एक नए सफर की शुरुआत होने वाली है।”

संजय को आशा है कि अपने लिए तय किए गए मानक को ऋतिक रोशन और यामी गौतम के साथ हासिल कर लेंगे।

इस फिल्म के निर्माता ऋतिक के पिता राकेश रोशन हैं। हालांकि, फिल्म की पटकथा के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। मगर, ख़बर है कि इस फिल्‍म की कहानी सलमान ख़ान की एक डिब्‍बा बंद पड़ी फिल्‍म ‘बुलंद’ से मिलती है। (आईएएनएस)