अभिनेता आदिल हुसैन को मिला फिल्म मुक्ति भवन के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड

0
322

मुम्बई। इस साल की सबसे ज्यादा पुरस्कार हासिल करने वाली फीचर फिल्म मुक्ति भवन ने डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टीवल में भी मोर्चा मार लिया है।

बता दें कि मु​क्ति भवन अब तक 12 सम्मान हासिल कर चुकी है, जिसमें दो राष्ट्रीय और 10 अंतर राष्ट्रीय सम्मान शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार वाशिंगटन डीसी, यूएसए में 10 सितंबर 2017 को आयोजित हुए डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टीवल में फिल्म मुक्ति भवन में उम्दा और शानदार अभिनय करने के लिए अभिनेता आदिल हुसैन को बेस्ट एक्टर अवार्ड से नवाजा गया।

इस मौके पर अभिनेता आदिल हुसैन ने कहा, ‘मैं अपने फिल्म निर्देशक का आभार प्रकट करना चाहूंगा, जिसने मुझे किरदार के अंदर डूबकर काम करने के लिए मार्गदर्शन दिया। यह सम्मान हम सभी के लिए है। मुक्ति भवन की पूरी टीम के लिए खुशी की बात है।’

फिल्म लेखिका और निर्देशिका शुभाशीष भुटियानी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं। आदिल हुसैन एक बेहतरीन अभिनेता है। असल में, वह किसी भी निर्देशक के ड्रीम एक्टर हैं।’