मुम्बई। जी हां, शाह रुख़ ख़ान इस दीवाली बड़े पर्दे पर नजर आ सकते हैं। ख़बर है कि अजय देवगन की शिवाय के साथ रिलीज होने जा रही बॉलीवुड की एक अन्य फिल्म में शाह रुख़ ख़ान नजर आएंगे।
सूत्रों की मानें तो धर्मा प्रोडक्शन हाउस की ए दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और एश्वर्या राय बच्चन के अलावा शाहरुख ख़ान भी फिल्म का हिस्सा होंगे।
सूत्रों के अनुसार शाहरुख़ ख़ान फिल्म में छोटी सी भूमिका अदा कर सकते हैं। हाल में शाहरुख़ ख़ान ने करण जौहर के प्रोजेक्ट ए दिल है मुश्किल की सराहना की थी, जिसको करण जौहर ने काफी गंभीरता से लिया था।
यदि सब कुछ ठीक रहा तो इस बार भी अजय देवगन का सामना बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़ ख़ान से होगा, जैसे सन ऑफ सरदार और जब तक है जान के दौरान हुआ था।