मुंबई। जैसा कि हमने पहले ही बता दिया था कि अभिनेता अजय देवगन आमिर खान की तरह साल में एकल फिल्म करने की बजाय अब अक्षय कुमार की तरह एक साल में दो या तीन फिल्में करने की योजना बना रहे हैं।
ख़बर है कि अगले साल अजय देवगन काफी व्यस्त रहने वाले हैं। जी हां, बादशाहो की शूटिंग के बाद अजय देवगन रोहित शेट्टी की गोलमाल अगेन की शूटिंग शुरू करेंगे। रेमो डिसूजा के साथ भी एक अन्य एक्शन फिल्म की तैयारी में हैं।
अब सुनने में आया है कि अजय देवगन और रोहित शेट्टी एक अन्य फिल्म एक साथ करने की तैयारी में हैं, जो मराठी फिल्म झाला बोभाटा का रीमेक हो सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल में ही रोहित शेट्टी ने इस फिल्म को स्पेशल स्क्रीनिंग के तहत देखा। अनुप जगदाले निर्देशित मराठी फिल्म अगले साल 6 फरवरी को रिलीज होगी। हालांकि, रोहित शेट्टी ने इस बारे में अजय देवगन से आधिकारिक तौर पर कोई बात नहीं की।
वैसे अभिनेता अजय देवगन फिल्मकार प्रियदर्शन की अगली फिल्म में एक दृष्टिहीन व्यक्ति की भूमिका निभाने जा रहे हैं, जो मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ का हिंदी रीमेक होगी।