Home Gossip/News ‘Sons of Sardaar’ में होंगे अजय, सल्‍लू और संजू !

‘Sons of Sardaar’ में होंगे अजय, सल्‍लू और संजू !

0
‘Sons of Sardaar’ में होंगे अजय, सल्‍लू और संजू !

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेता, निर्माता और निर्देशक अजय देवगन अपनी फिल्‍म सन ऑफ सरदार का सीक्‍वल बनाने की योजना बना रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजय देवगन की इस फिल्‍म का नाम ‘Sons of Sardaar’ हो सकता है। इस फिल्‍म में अजय देवगन के अलावा संजय दत्‍त और सलमान ख़ान भी मुख्‍य भूमिका में हो सकते हैं।

ajay salman aur sanjay
अजय देवगन ने अपने इस मेगा प्रोजेक्‍ट को लेकर अपने दोस्‍त सलमान ख़ान से बातचीत की। लंडन ड्रीम्‍स, हम दिल दे चुके सनम एक साथ काम कर चुके सलमान और अजय देवगन असल जीवन में भी अच्‍छे दोस्‍त हैं।

‘Sons of Sardaar’ इतिसाहिक घटना पर आधारित हो सकती है। हालांकि, ‘Son of Sardaar’ तेलुगु कॉमेडी फिल्‍म Maryada Ramanna का हिन्‍दी रीमेक थी। इस तेलुगु फिल्‍म का निर्देशन एसएस राजमौली ने किया था।

इसके अलावा फिल्‍म में सुनील शेट्टी भी मुख्‍य भूमिका में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस मामले में आधिकारिक तौर पर किस तरह की पुष्‍टि सामने नहीं आई।