मुंबई। बॉलीवुड दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अपनी अगली फिल्म ‘अकीरा’ को लेकर उत्साहित हैं। उत्साहित हों भी क्यों ना, तेवर और एक्शन जैक्शन जैसी फ्लॉप फिल्मों के बाद किसी हिट की उम्मीद जो नजर आ रही है।
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अकीरा’ 23 सितंबर को रिलीज होगी।
सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, “यह बताते हुए मैं बहुत उत्साहित हूं कि ए.आर मुरुगदास ‘गजनी’ और ‘हॉलीडे’ के बाद एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अकीरा’ लेकर आ रहे हैं। मेरी फिल्म ‘अकीरा’ 23 सितंबर को रिलीज हो रही है।”
गौरतलब है कि ‘अकीरा’ शांता कुमार निर्देशित तमिल फिल्म ‘मौना गुरू’ की रीमेक है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा कुछ हटकर करने जा रही हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ने कई मारधाड़ वाले दृश्य भी किए हैं।
‘अकीरा’ मुरुगदास के साथ सोनाक्षी सिन्हा की दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने ‘हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ में साथ काम किया था।
फिल्म में उनके अभिनेता-राजनेता पिता शत्रुघ्न सिन्हा भी हैं। सोनाक्षी ‘अकीरा’ के अलावा, ‘फोर्स 2’ में भी मारधाड़ वाले सीक्वेंस करती नजर आएंगी। विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित ‘फोर्स 2’ में सोनाक्षी के साथ जॉन अब्राहम और ताहिर राज भसीन हैं।