हाउसफुल 4 में सोलहवीं सदी के महाराजा बनेंगे अक्षय कुमार

0
303

मुम्बई। फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग पूरी करने के बाद भले ही अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। लेकिन, उनकी आगामी फिल्म हाउसफुल 4 भी निरंतर चर्चा में बनी हुई है।

हाउसफुल सीरीज की अगली फिल्म हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार सोलहवीं सदी के महाराजा का किरदार निभाएंगे। हाल ही में अक्षय कुमार का लुक सामने आया है। सुनने में आया है कि फिल्म की गाड़ी फ्लैश बैक और वर्तमान के चक्कों पर दौड़ेगी।

सूत्रों के मुताबिक रितेश देशमुख और बॉबी देओल दरबारी या अक्षय कुमार के करीबी सलाहकारों के किरदार में नजर आएंगे जबकि कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े तीनों ही राजकुमारियों के किरदार में नजर आएंगी।

फिल्म हाउसफुल 4 को फरहाद सामजी निर्देशित करने वाले हैं। दरअसल, इस फिल्म को साजिद खान निर्देशित करने वाले थे, जो यौन उत्पीड़न आरोपों में घिरने के बाद फिल्म से अलग हो गए थे।