अक्षय को ‘गुरूजी’ क्‍यों कहते हैं जॉन ?

0
190

मुंबई | बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के साथ ‘गरम मसाला’, ‘हाउसफुल 2’, ‘देसी ब्वॉयज’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता जॉन अब्राहम अपने सहकर्मी अक्षय कुमार को खुद से सफल अभिनेता मानते हैं।

जॉन ने एक टेलीविजन कार्यक्रम ‘यार मेरा सुपरस्टार’ के दौरान बताया “अक्षय का फिल्मी करियर बहुत प्रेरणादायक है। उन्होंने अपने दम पर यह मुकाम बनाया है। वह फिल्म उद्योग में साल 1990 के दशक के शुरुआती वर्षो में आए थे और मैं साल 2003 में आया हूं। वह मुझसे कहीं अधिक सफल अभिनेता हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।”

akshay kumar with john

 

जॉन ने कहा कि उन्होंने अक्षय से हास्य शैली सीखी है। उन्होंने बताया, “हमने साथ में तीन फिल्में की हैं। मुझे कॉमेडी करना पसंद है और मैंने जितनी भी कॉमेडी सीखी है। वह उनकी बदौलत है। इसलिए मैं उन्हें ‘गुरुजी’ बुलाता हूं।”

जॉन फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ में व्यस्त हैं। ‘यार मेरा सुपरस्टार’ का यह एपिसोड मंगलवार को प्रसारित किया जाएगा। (आईएएनएस)