फैन का ‘जबरा फैन’ अरबी में भी रिकॉर्ड

0
205

दुबई | बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘फैन’ का टाइटल सान्ग ‘जबरा फैन’ अब अरबी में भी रिकॉर्ड किया गया है।

‘फैन’ का टाइटल सान्ग हिंदी, भोजपुरी, गुजराती, पंजाबी, बांग्ला, तमिल, तेलुगू व मराठी जैसी भारतीय भाषाओं में पहले ही रिकॉर्ड हो चुका है।

अरबी में ‘जबरा फैन’ मोरक्को के गायक अब्देलफतेह ग्रिनी ने गाया है। शाहरुख ने यहां दूसरे टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्ड्स (टीओआईएफए) समारोह में अपने ‘छैय्यां छैय्यां’, ‘लुंगी डांस’ और ‘जबरा फैन’ जैसे गानों पर परफॉर्म किया।

किंग खान ने इस खास परफॉर्मेस के बाद अब्देलफतेह को मंच पर बुलाया और उनके साथ ‘जबरा फैन’ के अरबी संस्करण पर परफॉर्म किया।

मनीष शर्मा निर्देशित ‘फैन’ की कहानी दिल्ली के रहने वाले युवक गौरव (शाहरुख) के इर्दगिर्द घूमती है, जो अपने पसंदीदा अभिनेता आर्यन खन्ना को जन्मदिन की बधाई देने मुंबई पहुंचता है। (आईएएनएस)