अक्षय ने ‘एयरलिफ्ट साउथ सूडान’ को सराहा

0
240

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ने दक्षिण सूडान में संघर्ष के मद्देनजर वहां से भारतीय समुदाय के लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चलाए गए अभियान ‘संकट मोचन’ की प्रशंसा की है।

1990 में कुवैत पर इराक के आक्रमण के दौरान भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के अभियान पर बनी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के अभिनेता ने ट्वीट कर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह को इसके लिए बधाई दी।

airlift akshay kumar

उन्होंने ट्वीट किया, “संकटग्रस्त दक्षिण सूडान से भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने को लेकर चलाए गए गए संकट मोचन अभियान की सफलता के लिए सुषमा स्वराज, जनरल वी.के. सिंह को बधाई।”

दक्षिण सूडान से 156 भारतीयों को लेकर शुक्रवार को वायुसेना का विशेष विमान स्वदेश पहुंचा। इस अभियान की अगुवाई विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने की।

इससे पहले अक्षय कुमार ने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर दक्षिण सूडान में फंसे भारतीयों को वहां से जल्द से जल्द बाहर निकालने की अपील की थी। जवाब में विदेश मंत्री ने कहा था कि वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

-आईएएनएस