मधुरिमा तुली और अक्षय कुमार आएंगे साथ साथ नजर

0
292

मुंबई। ख़बर है कि टेलीविजन और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री मधुरिमा तुली अक्षय कुमार के साथ सिल्‍वर स्‍क्रीन पर दुबारा नजर आ सकती हैं।

गौरतलब है कि पूर्व में मधुरिमा तुली ने सुपरहिट फिल्‍म बेबी में अभिनेता अक्षय कुमार की पत्‍नी की भूमिका निभाई थी।

akshay-kumar-madhurima-tuli

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्‍मकार शिवम नायर के निर्देशन में बन रही महिला प्रधान फिल्म ‘नाम शबाना’ में मधुरिमा तुली अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में नजर आएंगीं।

इस किरदार के लिए मधुरिमा तुली ने हां कर दी है क्‍योंकि फिल्‍म ‘बेबी’ में मधुरिमा तुली के छोटे रोल को भी खूब सराहा गया था।

नाम शबाना फिल्‍म अक्षय कुमार की बेबी फिल्‍म से जुड़ी हुई है, हालांकि, इसमें अक्षय कुमार की जगह मुख्‍य भूमिका में तापसी पन्‍नु नजर आएंगीं।