अक्षय के साथ काम कर चुके अभिनेता को मिला हॉलीवुड ऑफर

0
238

मुंबई। जी हां, बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार के साथ फिल्म ‘हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ में अहम भूमिका निभा चुके फ्रेडी दारूवाला को थ्रिलर फिल्म के लिए एक हॉलीवुड स्टूडियो ने संपर्क किया है।

सूत्र के मुताबिक, ‘हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ की शूटिंग के दौरान फ्रेडी दारूवाला ने अमेरिका के स्टूडियो को अपने काम की वीडियो भेजी, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने उन्हें आगामी फिल्म की पेशकश दी।’

freddy-daruwala

यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म निर्देशन जॉर्ज अल्बा द्वारा निर्देशित है। सूत्र ने यह भी कि फ्रेडी दारूवाला हाल ही में निर्माताओं से मुलाकात के लिए अमेरिका गए थे।

सूत्र ने कहा, ‘अभिनेता ने पटकथा पढ़ी, जो उन्हें अच्छी लगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरूआत में शुरू होगी। फ्रेडी मार्च में टीम से जुड़ेंगे।’

सूत्र के अनुसार, अभिनेता भारतीय किरदार में दिखेंगे। उसने शूटिंग के लिए 18 दिन का समय देने के लिए कहा गया है। – आईएएनएस