मुम्बई। भले ही अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म जॉली एलएलबी 2 के प्रोमो सामने आने के बाद फिल्म निर्माता निर्देशक को कोर्ट नोटिस मिलने शुरू हो गए थे। लेकिन, अक्षय कुमार के प्रशंसकों के लिए राहत की बात तो यह है फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने बिना किसी कट के पास कर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की तरफ से हुमा कुरैशी और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म को यू/ए प्रमाण पत्र के साथ रिलीज करने की अनुमति मिल चुकी है। बोर्ड को फिल्म में ऐसा कुछ नजर नहीं आया, जो कानून प्रणाली पर गलत प्रभाव डालता हो।
हालांकि, सूत्रों का कहना है कि फिल्म जॉली एलएलबी 2 का जो संस्करण फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पास गया, उसमें बाटा शब्द मौजूद नहीं था। दरअसल, इस शब्द को लेकर बाटा कंपनी ने निर्माताओं के समाने कड़ा एतराज प्रकट किया था। जॉली एलएलबी 2 10 फरवरी को रिलीज होने जा रही है और अक्षय कुमार प्रचार कैंपेन शुरू कर चुके हैं।