माइकल जैक्‍सन की बेटी के साथ स्‍क्रीन शेयर करेंगे अली

0
245

मुम्‍बई। ख़बर है कि हैप्‍पी भाग जाएगी अभिनेता अली फज़ल संगीत सम्राट माइकल जैक्‍सन की बेटी पैरिस जैक्‍सन के साथ स्‍क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इंग्‍लिश में बनने वाली यह फिल्‍म बॉलीवुड संगीत से प्रेरित बताई जा रही है।

हाल ही में अभिनेता अली फज़ल 18 वर्षीय पैरिस जैक्‍सन से लॉस एंजेलिस में मिले थे और प्रोजेक्‍ट को लेकर चर्चा की थी। फुकरे 2 अभिनेता इस इंडो अमेरिकी फिल्‍म के बाद लंबे ब्रेक पर जाने की योजना बना रहे हैं।

बॉम्‍बे टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के अनुसार इस अमेरिकी फिल्‍म में अली फज़ल के अलावा अभिनेत्री ऋचा चढ्डा भी अहम किरदार में नजर आ सकती हैं। इसके अलावा फिल्‍म में कुछ अमेरिकी कलाकार भी होंगे और फिल्‍म की शूटिंग इस महीने के अंत में शुरू हो सकती है।

फिलहाल, अभिनेता अली फज़ल अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्‍म विक्‍टोरिया एंड अब्‍दुल की शूटिंग पूरी करने में व्‍यस्‍त हैं, जो वरिष्‍ठ अभिनेत्री जुडी डेंच के साथ है।

संबंधित ख़बर