मुम्बई। अभिनेता शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम, जो 15 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही थीं, सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के नये धारावाहिक क्या तू मेरा लगे? में से बाहर हो चुकी हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस धारावाहिक में लीड रोल के लिए नीलिमा अजीम को साइन किया गया था, जो मां और एक क्लासिकल सिंगर का किरदार अदा करने वाली थीं।
जब शाहिद कपूर ने जूनियर को सरेआम कहा, जूता मारूं उतार के….।
अभिनेत्री नीलिमा अजीम ने पायलट एपिसोड्स शूट किए, पर उसके बाद नीलिमा के निर्माताओं के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो गए।
क्या तू मेरा लगे? से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नीलिमा अजीम वाला किरदार अब नताशा रस्तोगी निभाएंगी, जो हाल ही में नाम शबाना में तापसी पन्नु की मां का किरदार निभाते हुए नजर आई थीं।
फोटो स्रोत – इंस्टाग्राम