Home Gossip/News जासूस की भूमिका में दिखेंगी आलिया भट्ट, राजी के पोस्टर रिलीज!

जासूस की भूमिका में दिखेंगी आलिया भट्ट, राजी के पोस्टर रिलीज!

0
जासूस की भूमिका में दिखेंगी आलिया भट्ट, राजी के पोस्टर रिलीज!

मुम्बई। जैसा कि हम जानते हैं कि चुलबुले और रोमांटिक किरदार अदा करने वाली आलिया भट्ट लीक से हटकर किरदार करने से भी पीछे नहीं हटती हैं। हिंदी सिने जगत की क्यूट गर्ल आलिया भट्ट बड़े पर्दे पर एक नये अवतार में नजर आएंगी।

मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म राजी के नये पोस्टर सामने आए हैं, जिसमें आलिया भट्ट को अलग अलग रूपों में दिखाया गया है।

फिल्म राजी में आलिया भट्ट एक जासूस की भूमिका में दिखेंगी। करण जौहर की ओर से जारी बयान के अनुसार आलिया भट्ट फिल्म में एक अच्छी और आदर्श बेटी का​ किरदार अदा करने जा रही हैं।

आलिया भट्ट फिल्म राजी में जिस किरदार को जीने जा रही हैं, दरअसल, वह किरदार काफी मजबूत, भावनात्मक और स्वतंत्र स्वभाव का है।

विक्की कौशल फिल्म में आलिया भट्ट के शौहर दिखाए गए हैं। 11 मई 2018 को रिलीज होने वाली फिल्म राजी एक कश्मीरी लड़की के इर्दगिर्द घूमेगी।