Friday, December 6, 2024
HomeGossip/Newsराजमा चावल में कुछ ऐसी दिखेंगी अभिनेत्री अमायरा दस्तूर

राजमा चावल में कुछ ऐसी दिखेंगी अभिनेत्री अमायरा दस्तूर

मुंबई। फिल्म अभिनेता प्रतीक बब्बर के साथ फिल्म इश्क से हिंदी फिल्म जगत में प्रवेश करने वाली छरहरी अमायरा दस्तूर अपनी आने वाली फिल्म राजमा चावल में बिलकुल अलग अवतार में नजर आएंगी।

फिल्म राजमा चावल में अमायरा दस्तूर मॉर्डन और बिंदास लड़की का किरदार निभाने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन लीना यादव कर रही हैं। फिल्म में ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

सामने आया अमायरा दस्तूर का गेटअप उसके किरदार के बारे में काफी कुछ बयान करता है। सामने आयी तस्वीरों में अमायरा दस्तूर की गर्दन पर बारकोड टैटू, पीठ पर गर्दन के नीचे आंख का टैटू और हेयर स्टाइल भी काफी निराला है।

सूत्रों का कहना है कि इस किरदार के लिए असल जीवन में अमायरा दस्तूर ने अपने बालों के साथ प्रयोग किया है।

गौरतलब है कि अमायरा दस्तूर हिंदी फिल्म जगत के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्म जगत में भी सक्रिय हैं। अमायरा दस्तूर पिछली दफा सैफ अली खान अभिनीत फिल्म कालाकांडी में लीड भूमिका निभाते हुए दिखी थीं।

इसके अलावा अमायरा दस्तूर इंटरनेशनल फिल्म कुंग फु योगा में मशहूर अभिनेता जैकी चैन के साथ काम कर चुकी हैं।

—अनिल बेदाग

Anil Bedag
Anil Bedaghttps://filmikafe.com/author/anilbedag/
अनिल बेदाग स्‍वतंत्र फिल्‍म पत्रकार हैं, जो लंबे समय से फिल्‍मी कैफे से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा अनिल बेदाग भारत के नामचीन मीडिया संस्‍थानों के साथ भी काम कर चुके हैं। anilbedag@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments