चेन्नई। ख़बर है कि बाहुबली फेम राणा दग्गुबाटी अभिनीत हिंदी, तेलुगू और तमिल फिल्म ‘द गाजी अटैक’ के डिजिटल अधिकार अमेजन प्राइम ने चौंकाने वाली कीमत पर खरीद लिए हैं।
फिल्म उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, ‘गाजी के डिजिटल अधिकार को तीनों भाषाओं में 12.5 करोड़ रुपये में बेचा गया है। एक नवोदित निर्देशक द्वारा निर्देशित फिल्म के लिए यह बहुत अभूतपूर्व कीमत है।’
आईएएनएस ने आधिकारिक पुष्टि के लिए निर्माताओं से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
नवोदित फिल्मकार संकल्प निर्देशित इस फिल्म की कहानी 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान रहस्यमयी तरीके से पाकिस्तानी पनडुब्बी पीएनएस गाजी के डूबने के इर्द-गिर्द घूमती है।
दुनियाभर में यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी। क्रमश: तेलुगू और हिंदी में बनी यह फिल्म बाद में तमिल में डब की गई। द गाजी अटैक को अन्य भाषाओं में गाजी के नाम से रिलीज किया गया है।
इस फिल्म में तापसी पन्नू, अतुल कुलकर्णी, कै कै मेनन और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी भी हैं।
-आईएएनएस