जानिए! क्‍यों अमिताभ बच्‍चन ने कहा, ‘मैं आधा सरदार हूं’ ?

0
182

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन आजकल सुर्खियों में हैं। अमिताभ इन दिनों जिस काम में भी हाथ डालते हैं, चर्चा का विषय बन जाता है। फिल्‍म पिंक की सफलता ने अमिताभ बच्‍चन के कद को और ऊंचा कर दिया है।

अमिताभ बच्‍चन आज कल कई समारोह आयोजनों में देखे जा रहे हैं। पिछले दिनों एक समारोह के दौरान अमिताभ बच्‍चन से उनकी सफलता के बारे में कुछ सवाल पूछ गए। सवालों का जवाब देते हुए अमिताभ बच्‍चन अपने पुराने दिनों की यादों में खो गए और कहने लगे कि मेरे जीवन को सशक्‍त बनाने में महिलाओं को बहुत बड़ा योगदान हैं और मैं अपनी मां से बेहद प्रभावित हूं।

Amitabh Bachchan 007

अमिताभ बच्‍चन ने बात जारी रखते हुए कहा, ‘मेरी मां तेजी सिख परिवार से आती हैं। इसलिए मैं आधा सरदार हूं। उनकी बदौलत ही मेरा जीवन अधिक मजबूत हुआ। मुझे आज भी याद है जब मुझे कुछ लड़कों ने मिलकर पीट दिया था और मैं रोते हुए घर आया था, तो मां मुझे देखकर बोली, वापस जाओ और उन लड़कों को सबक सिखाकर आओ। जहां मेरी सफलता का राज है तो मुझे नहीं लगता है कि मैंने अपने जीवन में अभी तक कोई असाधारण कार्य किया है। हां, मैं जल्‍दी उठता हूं, अपने काम में जुट जाता हूं। मैं काम जीने और कमाने के लिए करता हूं।’

अमिताभ बच्‍चन ने पूर्व न्‍यायाधीश मार्कंडेय काटजू के कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा, ‘हम दोनों एक ही स्‍कूल से पढ़ें हैं। मार्केंड्यू काटजू मेरे सीनियर हैं। हमारे दोनों के बीच कोई दुश्‍मनी नहीं हैं। वे जज रहे हैं, यदि उन्‍होंने मेरे बारे में कुछ कहा होगा तो यकीनन सही होगा। बिलकुल मेरा दिमाग खाली है।’