मुंबई। जी हां, अमिताभ बच्चन ने फिल्म वाह ताज में वॉइस ओवर देखने के लिए पैसे नहीं लिए, सुनकर हैरानी हो रही है ना। मगर, यह सच है, शहंशाह अभिनेता ने मेहरनताना नहीं लिया।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘वाह ताज’ के लिए अपनी आवाज दी है। इस फिल्म में श्रेयश तलपदे और मंजरी फडनीस मुख्य भूमिका में हैं और फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
मेहनताना नहीं लेने की मुख्य वजह फिल्म के निर्देशन अजित सिन्हा है, जो अमिताभ बच्चन के बहुत पुराने दोस्त हैं। अजित सिन्हा ने अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन में काम था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जब अजित सिन्हा ने अमिताभ बच्चन के आगे वाह ताज में वॉइस ओवर देने का प्रस्ताव रखा तो अमिताभ बच्चन ने तपाक से हां कह दी और मेहनताना भी न लेने की बात कही।
अजित सिन्हा के अनुसार अमिताभ बच्चन लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और फिल्म में उनकी आवाज होना हमारी फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अजित सिन्हा इस फिल्म से फिल्म निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं।