मुम्बई। कॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन ने फिल्म निर्माता निर्देशक सोहैल ख़ान की अगली फिल्म ‘गुलाम स्क्वाड’ के लिए शूटिंग शुरू कर दी है।
तमिल सुपर स्टार ‘विजय’ के साथ ‘थेरी’ कर रही अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शूटिंग के पहले दिन की पिक्चर शेयर की है। अभिनेत्री के करीबी सूत्रों के अनुसार इस प्रोजेक्ट को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही थी।
इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अरबाज ख़ान भी अहम भूमिका अदा रह रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवाजुद्दीन एक बिजनसमैन की भूमिका में हैं जबकि अरबाज ख़ान गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं।
पहले ख़बरें थी कि सोहैल ख़ान की अगली फिल्म में हुमा कुरैशी होंगी। मगर, हुमा कुरैशी के साथ सोहैल ख़ान के रिश्ते को लेकर काफी अफवाहें सामने आई।