नवंबर शुरू होगी ‘जीनियस’ की शूटिंग

0
263

मुंबई। धर्मेद्र और सनी देओल जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुके फिल्मकार अनिल शर्मा अपनी आगामी फिल्म ‘जीनियस’ के साथ अपने बेटे उत्कर्ष को बतौर हीरो लांच करने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि भले ही उत्कर्ष में सफल होने की क्षमता है, लेकिन स्टार बनना आसान नहीं है।

अनिल शर्मा ने आईएएनएस से कहा, “मुझे लगता है कि स्टार बनने के लिए आपको कम से कम 10 से 15 हिट फिल्मों की जरूरत होती है। यह लंबी यात्रा है। उत्कर्ष में आगे पहुंचने की क्षमता है। अगर स्क्रिप्ट सही है तो फिर कुछ गलत नहीं हो सकता।”

anil sharma

उन्होंने कहा, “उत्कर्ष हमेशा से होनहार छात्र रहा है। इसके अलावा, उसने लॉस एंजिल्स से निर्देशन और अभिनय का कोर्स किया है। वह प्रतिभाशाली है।”

उत्कर्ष अपने पिता के निर्देशन में फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा’ में बाल-कलाकार के रूप में दिखाई दिए थे। उन्होंने सनी और अमीषा पटेल के बेटे की भूमिका निभाई थी।

‘जीनियस’ के बारे में बात करते हुए अनिल ने कहा, “फिल्म की कहानी असामान्य विषय पर आधारित है। मैं पिछले दो सालों से इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं। फिल्म आज के समय पर आधारित है।”

‘जीनियस’ की शूटिंग नवंबर से शुरू होगी।

-आईएएनएस