Home Gossip/News अरशद चाहते थे बमन फिल्‍मों में काम करें

अरशद चाहते थे बमन फिल्‍मों में काम करें

0
अरशद चाहते थे बमन फिल्‍मों में काम करें

मुंबई। द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा के अभिनेता बमन ईरानी ने खुलासा किया है कि ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के उनके सह-कलाकार अरशद वारसी ने 25 साल पहले उनसे फिल्मों में आने का आग्रह किया था।

अपनी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ के संगीत लॉन्च के मौके पर बमन ने कहा कि अरशद वारसी के साथ उन्होंने पहला नाटक 25 साल पहले किया था।

boman irani

बमन ने बताया कि शो के दौरान अरशद वारसी ने उन्हें बताया था कि जया बच्चन ने उन्हें फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ में एक भूमिका का प्रस्ताव दिया था।

बमन ने बताया, “अरशद को वह भूमिका मिल गई। अरशद ने मुझसे कहा, ‘बमन मेरे साथ आइये, आपको भी फिल्मों में काम करना चाहिए।’ मैंने उनसे कहा, ‘यह मेरा पहला नाटक है और मैं यह नहीं कर पाऊंगा, मुझमें अभी इतना आत्मविश्वास नहीं है।”‘

बमन के अनुसार, “उसके बाद 13-14 सालों के बाद जब मैंने अपनी पहली व्यावसायिक हिंदी फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में काम किया, तब अरशद और मैं उस फिल्म में साथ थे।”

‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ पांच अगस्त को रिलीज होगी।

-आईएएनएस