मुंबई। फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अपनी आगामी फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ की शूटिंग मुंबई के अंदरूनी हिस्सों में वास्तविक स्थानों पर की है। इस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की सहूलियत का काफी ध्यान रखा।
कश्यप की फिल्म कुख्यात सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित है, जिसकी दहशत 1960 के दशक में पूरी मुंबई में फैली हुई थी।
इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी को रमन राघव के किरदार में देखा जाएगा और विक्की कौशल पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे।
मुंबई के अंदरूनी हिस्सों में वास्तविक स्थानों पर फिल्म की शूटिंग होने के कारण कलाकारों को मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता था। उनके लिए शूटिंग करना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में कश्यप ने सभी का पूरा ध्यान रखा।
इस बारे में कश्यप ने कहा, “मैं हमेशा से ही ऐसा करता हूं। वह मुश्किल परिस्थितियों में मेरे लिए हर चीज कर रहे हैं। इसलिए कम से कम उनका ध्यान रखने का काम तो मैं कर ही सकता हूं।”
नवाजुद्दीन अभिनीत इस फिल्म को 69वें कान्स फिल्मोत्सव में काफी प्रशंसा मिली थी। फिल्म 24 जून को रिलीज होगी।
-आईएएनएस