लॉस एंजेलिस। मशहूर अमेरिकी पॉप सुपरस्टार प्रिंस का आकस्मिक निधन अधिक मात्रा में दर्द निवारक लेने से हुआ था। मिनेसोटा के मिडवेस्ट चिकित्सा परीक्षक कार्यालय की रपट गायक के निधन के एक महीने से भी अधिक समय बाद आई है।
बीबीसी के मुताबिक, पोस्टमार्टम रपट में पता चला है कि प्रिंस ने फेटनेल का अधिक प्रयोग किया, जो हेरोइन की तुलना में अधिक शक्तिशाली है।
जांचकर्ताओं ने पहले ही डॉक्टर से पूछताछ की थी, जो प्रिंस के निधन से पहले उन्हें सप्ताह में दो बार देखते थे।
अधिकारियों ने मई में खुलासा किया था कि गायक के निधन का कारण अधिक मात्रा में दर्द निवारक लेना रहा है।
पुलिस के एक वारंट से भी पता चलता है कि माइकल शूलेबर्ग ने 20 अप्रैल को अपने निधन से पहले उन्हें यह दवा दी थी।
-आईएएनएस