Home Gossip/News अनुष्‍का शर्मा के बैनर ने KriArj से मिलाया हाथ, अगली फिल्‍म घोषित

अनुष्‍का शर्मा के बैनर ने KriArj से मिलाया हाथ, अगली फिल्‍म घोषित

0
अनुष्‍का शर्मा के बैनर ने KriArj से मिलाया हाथ, अगली फिल्‍म घोषित

मुम्‍बई। फिल्‍म एनएच 10 और फिलौरी की सफलता के बाद अनुष्‍का शर्मा की फिल्‍म निर्माण कंपनी क्‍लीन स्‍लेट फिल्‍मस ने अपनी अगली फिल्‍म की घोषणा कर दी है।

इस फिल्‍म के लिए क्‍लीन स्‍लेट फिल्‍मस ने फिल्‍म रुस्‍तम और टॉयलेट एक प्रेम कथा की निर्माता कंपनी कृअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है।

जारी एक बयान के साथ यह एक प्रेम कहानी आधारित फिल्‍म होगी, जिसकी शूटिंग मुम्‍बई और कोलकाता में की जाएगी।

फिल्‍म की शूटिंग इन गर्मियों में शुरू होने की संभावना है। हालांकि, इस विचाराधीन घोषित फिल्‍म की स्‍टार कास्‍ट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया।

जारी प्रेस बयान के अनुसार कृअर्ज एंटरटेनमेंट और क्‍लीन स्‍लेट फिल्‍मस के बीच कई फिल्‍मों को लेकर समझौता हुआ है।

अनुष्‍का शर्मा ने कहा, ‘क्‍लीन स्‍लेट के तौर पर हम कुछ अर्थपूर्ण और अलग कहानियां ही नहीं कहना चाहते, बल्‍कि सीमाओं को पीछे धकेलना चाहते हैं। यह फिल्‍म इस दिशा में एक नया कदम होगी।’

कृअर्ज सह संस्‍थापक अर्जु कपूर ने कहा, ‘मैं और प्रेरणा क्‍लीन स्‍लेट के साथ नये संबंध को लेकर काफी खुश और उत्‍साहित हैं। अनुष्‍का शर्मा केवल शानदार अभिनेत्री नहीं बल्‍कि एक समझदार निर्माता भी हैं।’