Sunday, December 8, 2024
HomeGossip/Newsअर्जुन कपूर और रकुल प्रीत अभिनीत रोमांटिक फिल्‍म की शूटिंग दोबारा शुरू...

अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत अभिनीत रोमांटिक फिल्‍म की शूटिंग दोबारा शुरू होगी

नई नवेली जोड़ी अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत अभिनीत रोमांटिक फिल्‍म की शूटिंग दोबारा शुरू होने जा रही है।

Arjun Kapoor Rakul Preet
Arjun Kapoor Rakul Preet on shooting Set

फिल्‍म शूटिंग फिल्‍म सिटी स्‍टूडियोज में सोमवार से शुरू होने की संभावना है। कोरोना महामारी के कारण इस फिल्‍म की शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा था।

फिल्‍म में जॉन अब्राहम छोटी सी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, जो इस फिल्‍म के सह निर्माता भी हैं।

मिली जानकारी मुताबिक नवोदित फिल्‍म निर्देशक काशवी नायर के निर्देशन में बनने वाली फिल्‍म की शूटिंग को मुम्‍बई में ही पूरा किया जाएगा। हालांकि, पहले इस फिल्‍म को यूरोप में शूट करने की योजना बनाई थी।

फिल्‍म निर्माता निखिल आडवाणी के मुताबिक फिल्‍म शूटिंग की अनुमति मिल चुकी है। फिलहाल, दस दिन का शूटिंग शेड्यूल है। बाकी चार दिन का शूटिंग शेड्यूल बरसात के गुजर जाने के बाद रखा जाएगा।

गौर तलब है कि शुरूआत में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत अभिनीत फिल्‍म को मार्च-अप्रैल 2020 में रिलीज करने की योजना थी, जो कोरोना महामारी के कारण चौपट हो गई।

इस फिल्‍म में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत के अलावा नीना गुप्ता, दिव्या सेठ और कंवलजीत सिंह आदि कलाकार नजर आएंगे।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments