मुम्बई। ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के फैन्स के लिए अच्छी ख़बर है कि लंबे समय से अटकी फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ एक बार फिर से ट्रैक पर आ चुकी हैं।
इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का निर्देशन कुशन नंदी कर रहे हैं। किरण श्याम श्रॉफ और अश्मित कुंदर निर्मित फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ की शूटिंग 2014 में शुरू हुई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म को नए सिरे से शूट किया जाएगा और पुराने किसी भी शूट को नहीं रखा जा रहा है।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में फिल्म की शुरूआती शूटिंग कोलकाता में की गई थी, लेकिन, कुछ विवादों के कारण फिल्म की शूटिंग को रोकना पड़ा और कहा जाने लगा था कि फिल्म डिंबाबंद हो चुकी है।
ख़बर उम्मीद जागती है कि गब्बर इज बैक के स्पेशल गीत आओ राजा फेम चित्रांगदा सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर अभिनेत्री बनकर लौटेंगी।