Home Gossip/News बॉक्स आॅफिस पर हसीना पार्कर, न्‍यूटन से टकराएगी बरेली की बर्फी

बॉक्स आॅफिस पर हसीना पार्कर, न्‍यूटन से टकराएगी बरेली की बर्फी

0
बॉक्स आॅफिस पर हसीना पार्कर, न्‍यूटन से टकराएगी बरेली की बर्फी

मुम्बई। दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर पर बनी फिल्‍म हसीना पार्कर से बॉक्‍स ऑफिस पर बरेली की बर्फी लोहा लेने आ रही है, जिसका निर्देशन निल बट्टे सन्‍नाटा फेम महिला निर्देशक अश्‍िवनी अय्यर तिवारी ने किया है।

जी हां, अभिनेता आयुषमान खुराना, कृति सैनन और राजकुमार राव अभिनीत फिल्‍म बरेली की बर्फी भी उसी दिन रिलीज होने जा रही है, जिस दिन श्रद्धा कपूर अभिनीत हसीना पार्कर।

हाल ही में सामने आए बरेली की बर्फी के पोस्‍टर के अनुसार फिल्‍म 18 अगस्‍त को रिलीज होगी और इस तारीख को पहले ही न्‍यूटन और हसीना पार्कर बॉक्‍स ऑफिस पर उतरने को तैयार हैं।

दिलचस्‍प बात तो यह है कि न्‍यूटन और बरेली की बर्फी में फिल्‍म अभिनेता राजकुमार राव अहम भूमिका में हैं। न्‍यूटन एक नये तैनात हुए क्‍लार्क के बारे में है, जो नक्‍सल प्रभाव इलाके में चुनाव करवाने के लिए पहुंचा है और बरेली की बर्फी एक रोमांटिक लव स्‍टोरी है।

More News