मुम्बई। जी हां, अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत जॉली एलएलबी 2 अपने एक संवाद के कारण विवाद में फंसती नजर आ रही है।
फिल्म जॉली एलएलबी 2 की टीम को एक जूता कंपनी ने उनके ब्रांड की छवि धूमिल करने के आरोप में कानूनी नोटिस भेजा है।
हाल में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता अनु कपूर अक्षय कुमार की बेइज्जती करते हुए कहते हैं, ‘तुम बाटा के जूते पहनकर और टैरीकॉट का शर्ट पहनकर हमसे जुबां लड़ा रहे हो।’ जूता निर्माता कंपनी बाटा का कहना है कि इससे उनके बाटा ब्रांड की छवि को नुकसान हो रहा है।
एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार बाटा कंपनी की टीम ने जल्द से जल्द सभी जगह प्रसारित हो रहे ट्रेलरों से इस संबंध को हटाने की मांग की है। साथ ही कंपनी ने कहा है कि फिल्म टीम इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। दिलचस्प बात तो यह है कि अक्षय कुमार एक अन्य जूता कंपनी का प्रचार करते हैं।