मुम्बई। अभिनेता आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल को बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। नोटबंदी के बीच फिल्म दंगल ने शुक्रवार को गैर-छुट्टी दिवस होने के बावजूद 29.78 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर सिनेमा व्यवसाय विश्लेषकों को चौंका दिया है।
हरियाणा के पहलवान फोगाट परिवार पर बनीं फिल्म दंगल ने शुक्रवार को भारत में सिनेमा खिड़की पर 29.78 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया, जिसमें तमिल और तेलुगू संस्करणों का कलेक्शन 59 लाख भी शामिल है।
भारत में 4300 स्क्रीनों पर रिलीज होने वाली आमिर खान की दंगल अभिनेता सलमान खान की सुल्तान के पहले दिन के कलेक्शन को पार नहीं कर सकी, जोकि 36.54 करोड़ रुपये था। इससे पहले आमिर खान की फिल्म पीके को पहले दिन 26.63 करोड़ की ओपनिंग के साथ अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
सूत्रों की मानें तो फिल्म दंगल शनिवार और रविवार को रिकॉर्ड तोड़ व्यवसाय करती हुई सोमवार से पहले 100 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार कर जाएगी। आमिर खान की दंगल के बाद अब अगले एक दो हफ्ते कोई बड़ी फिल्म सिनेमा हाल में नहीं आने वाली है।