Home Gossip/News Omg! इस टॉवर से रिलीज होगा रण – वाणी अभिनीत फिल्‍म बेफिक्रे का ट्रेलर

Omg! इस टॉवर से रिलीज होगा रण – वाणी अभिनीत फिल्‍म बेफिक्रे का ट्रेलर

0
Omg! इस टॉवर से रिलीज होगा रण – वाणी अभिनीत फिल्‍म बेफिक्रे का ट्रेलर

पेरिस। फिल्‍म निर्माता कंपनी यशराज फिल्म्स और फिल्मकार आदित्य चोपड़ा की आगामी फिल्म ‘बेफिक्रे’ के ट्रेलर को यहां एफिल टॉवर पर जारी करेगी।

befikre-labon-ka-karobaar

कंपनी के एक बयान के अनुसार, फ्रांस के अधिकारियों के सहयोग से रणवीर सिंह और वाणी कपूर अभिनीत फिल्म बेफिक्रे का ट्रेलर 10 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।

अपनी तरह की इस पहली शानदार शाम को रणवीर सिंह और वाणी कपूर अपने खास अंदाज में पेश करेंगे। ‘बेफिक्रे’ नौ दिसम्बर को रिलीज होगी। -आईएएनएस