मुम्बई। विश्व टॉयलेट डे पर फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की नायिका भूमि पेडनेकर ने खुल्ले में शौच करने जाने वालों को जबरदस्त नसीहत दी है।
विश्व टायॅलेट डे के मौके पर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘खुल्ले में टॉयलेट नहीं, प्यार करो। आज से ठान लो, काम करना है तो टॉयलेट में ही करना है। ये आपका हक़ ही नहीं, ज़िम्मेदारी भी है #WorldToiletDay।’
इस ट्वीट में अभिनेत्री ने लिखा है कि आज से ठान लो, काम करना है तो टॉयलेट में ही करना है। दरअसल, काम करने का मतलब पेशाब करना या शौच करना है।
गौरतलब है कि भूमि पेडनेकर अक्षय कुमार के साथ श्री नारायण सिंह निर्देशित फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में नजर आएंगी, जो एक व्यंगात्मक फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग मथुरा में चल रहा है।