जानिए! फिल्‍म फोर्स 2 पर नोटबंदी का असर हुआ या नहीं?

0
203

मुम्‍बई। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि अभिनेता जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्‍हा अभिनीत फिल्‍म फोर्स 2 उस समय रिलीज हुई, जब भारत नोट बदलवाने या बैंक में से पैसे निकलवाने के लिए कतार में खड़ा है।

force-2

आओ जानते हैं कि ऐसे में माहौल में फोर्स 2 का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन अच्‍छा रहा या बुरा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्‍म फोर्स 2 ने शुरूआती दो दिन में 6.05 करोड़ की कमाई कर ली है।

यदि आज के माहौल अनुसार देखा जाए तो जॉन अब्राहम अभिनीत फोर्स 2 ने दो दिन में काफी अच्‍छा व्‍यवसाय किया है।

सिने व्‍यवसाय विश्‍लेषकों का मानना है कि फिल्‍म रविवार को अच्‍छा व्‍यवसाय कर सकती है क्‍योंकि नकारात्‍मक माहौल से गुजर रहे कुछ लोग छुट्टी का आनंद लेने और तनाव मुक्‍त होने के लिए सिनेमा हाल का रुख करेंगे।