मुंबई। ‘दम लगा के हईशा’ से फिल्म जगत में पदार्पण कर चुकीं अभिनेत्री भूमि पेडणेकर उस वक्त रो पड़ीं, जब उनकी फिल्म 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म पुरस्कार के लिए चयनित हुई। उन्होंने कहा कि वह एक शर्त पर फिल्म का सीक्वल के लिए तैयार होंगी।
भूमि ने ‘दम लगा के हईशा’ केलिए 30 किलोग्राम वजन बढ़ाया था। उनसे फिल्म के सीक्वल की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी शर्त है कि जब आयुष्मान वजन बढ़ाएंगे, तब वह इसके सीक्वल में काम करेंगी।
अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की उम्मीद नहीं थी।
भूमि ने कहा, “जब हमने यह खबर सुनी तो शरत सर और मैं भावुक हो गए। मेरी आंखों में आंसू थे। हमें उम्मीद नहीं थी कि हमें यह सम्मान मिलेगा। ‘दम लगा के हईशा’ पहली फिल्म होने की वजह से मेरे लिए खास है। हालांकि, इस तरह की सराहना की उम्मीद नहीं थी और पुरस्कार मिलने की कल्पना तक नहीं की थी।”
फिल्म में भूमि ने एक मोटी महिला का किरदार निभाया था। फिलहाल अब वह पतली हो गई हैं।
इस बारे में उन्होंने कहा, “मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत की। मैंने खाना कम कर दिया और कड़ी मेहनत की। अब यह मेरे लिए समान्य हो गया है।” भूमि अब फिल्म ‘मनमर्जियां’ में नजर आएंगी। (आईएएनएस)