‘मनमर्जियां’ की शूटिंग अगस्त तक टली

0
325

नई दिल्ली। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा है कि उनकी आगामी फिल्म ‘मनमर्जियां’ की शूटिंग निर्देशक और निर्माता के बीच ‘रचनात्मक मतभेद’ के कारण टाल दी गई है। मीडिया रपट के मुताबिक, समीर शर्मा के निर्देशन में जिस तरह फिल्म को आकार दिया जा रहा था, उससे फिल्म निर्माता आनंद. एल. राय नाखुश थे।

यहां तक कि फिल्म का शूटिंग शेड्यूल शिमला के बाद पंजाब में होनी था, लेकिन आनंद. एल. राय ने इसे स्थगित कर दिया है।

Ayushmann Khurrana 2

फिल्म की वर्तमान स्थिति के बारे में आयुष्मान ने आईएएनएस को बताया, “निर्माता और निर्देशक के बीच एक रचनात्मक मतभेद था, शूटिंग को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन अगस्त से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।”

इस फिल्म में आयुष्मान एक बार फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ की सह-कलाकार भूमि पेडणेकर के साथ नजर आएंगे।

फिल्म के किरदार के बारे में आयुष्मान ने कहा, “फिल्म ‘मनमर्जियां’ में मैं एक व्यक्ति के किरदार में हूं। मैंने हमेशा से फिल्म में लड़कों वाले किरदार निभाए हैं। इसमें वह कमजोर नहीं है। वह स्थितियों पर नियंत्रण पा सकते हैं। मुझे लगता है कि यह मुझसे बहुत अलग है।” (आईएएनएस)