छिछोरे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर करण जौहर पर हमला बोलने वालों की सुनामी सी आ गई थी। इस बीच फिल्म निर्माता करण जौहर का बचाव करने उतरे राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया के चलन को बेहूदा करार दिया है।
इस बारे में सोशल मीडिया पर अपने विचार रखते हुए फिल्म निर्माता निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने लिखा, ‘जो सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ, उसके लिए करण जौहर को दोष देना बेहूदा है और लोगों का यह रवैया फिल्म इंडस्ट्री किस तरह काम करती है की कम समझ को दर्शाता है। मान भी लिया जाए कि करण जौहर को सुशांत सिंह राजपूत के साथ समस्या थी, यह उसकी खुद की पसंद है कि वो किसके साथ काम करना चाहता है, यह किसी भी फिल्म निर्माता की अपनी पसंद होती है कि वे किस के साथ काम करना चाहते हैं।’
उर्मिला अभिनीत रंगीला जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके राम गोपाल वर्मा आगे कहते हैं, ‘अगर 12 साल की दौलत शौहरत के बाद सुशांतसिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली क्योंकि उन्हें बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस किया गया था। इस तरह तो हर दिन 100 अभिनेताओं का आत्महत्या करना उचित होगा, जो सुशांतसिंह राजपूत की सफलता के निकट भी नहीं पहुंच पाएंगे। यदि आपके पास जो कुछ है, आप उससे खुश नहीं हो सकते, तो आपके पास जो कुछ भी होगा, उससे आप कभी खुश नहीं होंगे।’
आागे राम गोपाल वर्मा कहते हैं, ‘फिल्म जगत के सभी अंदरूनी लोग कभी बााहरी हुआ करते थे अमिताभ बच्चन से शुरू होते हुए, करण जौहर वहां टॉप पर है इसलिए कि वो अंदरूनी है बल्कि इसलिए कि उसकी फिल्मों को लाखों लोगों ने देखा है। हम सभी जानते हैं कि जितनी असफलताएं फिल्मी परिवारों से आती हैं, उतनी बाहरी परिवारों से।’
सुशांत राजपूत की सफलता का जिक्र करते हुए राम गोपाल वर्मा लिखते हैं, ‘बॉलीवुड कठिन जगह है क्योंकि लोग सितारों को पकड़ने के लिए कूदना चाहते हैं और लोग जितना ऊंचा कूदने की कोशिश करेंगे, उतना बुरी तरह गिरने की संभावना भी है। सुशांतसिंह राजपूत ने कम से कम चंद्रमा को पकड़ तो लिया, लेकिन उन अन्य लोगों के बारे में क्या है, जो जमीन से उड़ ही नहीं पाए। क्या वे यूनिवर्स को दोष देने के लिए खुद को मारने वाले हैं?
करियर फ्रंट की बात करें तो हाल ही में लॉकडाउन के दौरान राम गोपाल वर्मा के बैनर ने कोरोना वायरस पर इसी नाम से फिल्म बनाई है, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था।