Tuesday, December 10, 2024
HomeGossip/Newsनया कीर्तिमान स्‍थापित, 1000 करोड़ के पार पहुंची बाहुबली 2

नया कीर्तिमान स्‍थापित, 1000 करोड़ के पार पहुंची बाहुबली 2

मुम्‍बई। पिछले महीने की 28 तारीख को रिलीज हुई बाहुबली 2 ने दस दिन में ही 1000 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूकर भारतीय फिल्‍म जगत में एक नया कीर्तिमान स्‍थापित कर दिया है।

फिल्‍म व्‍यवसाय पर नजर रखने के वालों के मुताबिक फिल्‍म बाहुबली ने भारतीय फिल्‍म बाजार में 800 करोड़ और विदेशी फिल्‍म बाजार में 200 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया।

दिलचस्‍प बात तो यह है कि फिल्‍म बाहुबली 2 के शो दूसरे सप्‍ताह भी हाउसफुल चल रहे हैं और उम्‍मीद की जा रही है कि फिल्‍म बाहुबली 2 आने वालों दिनों में 1300 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी।

फिल्‍म विश्‍लेषक तरुण आदर्श के अनुसार फिल्‍म बाहुबली 2 नॉर्थ अमेरिका में भी खूब धूम मचा रही है और फिल्‍म ने नॉर्थ अमेरिका में 100 करोड़ के बॉक्‍स ऑफिस आंकड़े को पार कर लिया है, जो अमेरिकी बॉक्‍स ऑफिस पर भारतीय फिल्‍म का नया रिकॉर्ड आंकड़ा है।

इसके अलावा बाहुबली 2 का हिंदी संस्‍करण 300 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गया है। इस क्‍लब में शामिल होने के लिए फिल्‍म को दस दिन का वक्‍त लगा।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments