मुम्बई। तापसी पन्नु अभिनीत एक्शन थ्रिलर फिल्म नाम शबाना ने बॉक्स ऑफिस पर पहले तीन दिनों में काफी अच्छा व्यवसाय कर लिया है।
यदि फिल्म ऐसे ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए रखती है तो पहले सात दिन के अंदर फिल्म नाम शबाना 30 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर सकती है।
सिने व्यवसाय विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार फिल्म नाम शबाना ने शुक्रवार को 5.12 करोड़ के व्यवसाय के साथ अच्छी शुरूआत की और दूसरे दिन 24.41% के उछाल के साथ फिल्म ने 6.37 करोड़ का व्यवसाय किया।
इन्हें भी पढ़ें :-
- मूवी रिव्यू : रोमांच और एक्शन भरपूर पैसा वसूल फिल्म नाम शबाना
- जरूर सुनें! इश्कजादे दिल की दास्तां नाम शबाना का रोजाना गाना
इतना ही नहीं, रविवार को भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (7.27 करोड़) में पिछले दिन के मुकाबले 14.13% उछाल देखने को मिला। इस तरह फिल्म नाम शबाना ने शुरूआती तीन दिन के अंदर 18.76 करोड़ का व्यवसाय किया।
गौर तलब है कि एक्शन थ्रिलर फिल्म नाम शबाना पूरी तरह तापसी पन्नु की फिल्म है, और अक्षय कुमार की भूमिका बहुत छोटी है।