विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा‘ ने रिलीज़ से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही है, और शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, यह शानदार ओपनिंग की ओर बढ़ रही है।

इसमें कोई दो राय नहीं कि बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना दोनों के सितारे बुलंद हैं। पुष्पा: द राइज के बाद से रश्मिका मंदाना ने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है और फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता चरम पर है।
वहीं, विक्की कौशल ने भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग से यह साबित कर दिया है कि वे सिर्फ कंटेंट-बेस्ड फिल्मों के नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस के भी हीरो हैं। उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी ब्लॉकबस्टर से लेकर सैम बहादुर जैसी बायोपिक तक, उन्होंने हर किरदार में अपनी गहरी छाप छोड़ी है। उनके अभिनय की सहजता और स्क्रीन प्रेजेंस दर्शकों को लगातार थिएटर्स तक खींच रही है, जिससे वह नई पीढ़ी के सबसे भरोसेमंद सितारों में से एक बन चुके हैं।
गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।
एडवांस बुकिंग के आंकड़े
अब तक फिल्म की 4,87,789 से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं, जिससे करीब 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो चुका है। खासकर महाराष्ट्र में इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जहां अकेले 8 करोड़ रुपये की बुकिंग हुई है।
पहले दिन की बंपर ओपनिंग की संभावना
ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि ‘छावा’ अपने पहले ही दिन 30 करोड़ रुपये के आस पास का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, जिसका अंदाजा IMDb पर मिली 9.4 की रेटिंग से लगाया जा सकता है।
इतने स्क्रीन्स पर होगी रिलीज़
फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है और इसे 2D, IMAX, 4DX और ICE फॉर्मेट में भी देखा जा सकेगा। इसे भारत में लगभग 3500 स्क्रीनों पर रिलीज किया जा रहा है, जिससे इसके ग्रैंड ओपनिंग वीकेंड की संभावनाएं और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।
क्या ‘छावा’ बनाएगी नया रिकॉर्ड?
विक्की कौशल इससे पहले ‘उरी’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्मों से दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं। अब ‘छावा’ से भी दर्शकों को ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर की उम्मीदें हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग के ट्रेंड्स को देखते हुए, यह साफ है कि यह बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना सकती है।
सिनेमा क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार, छावा एक शानदार फिल्म है, जिसमें इतिहास, भावनाएं, देशभक्ति, जज़्बा और एक्शन को बेहद बारीकी से बुना गया है।
फिल्म और बॉक्स ऑफिस अपडेट्स के लिए Filmikafe से जुड़े रहें!