मुम्बई। आखिरी पास्ता और आस्था के किरदार से आप के चेहरे पर हंसी लाने वाले अभिनेता चंकी पांडे अपनी अगली फिल्म बेगम जान में एक नए अवतार में नजर आएंगे। जी हां, आंखें अभिनेता चंकी पांडे का नया अवतार आपको हैरत में डाल सकता है।
बंगला फिल्म राजकाहिनी के हिन्दी रीमेक बेगम जान में चंकी पांडे विलेन के रूप में नजर आएंगे। चंकी पांडे का नया लुक देखकर उनकी पत्नी भावना भी हैरत में पड़ गई थी। इतना ही नहीं, चंकी पांडे को अगले दो सप्ताह अपना चेहरा न दिखाने तक के आर्डर मिले हैं।
अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चंकी पांडे का नया अवतार कितना भयानक होगा। फोटो तो सिर्फ झलक है, फिल्म में तो चंकी पांडे गजब ढाहने वाले हैं। उम्मीद है कि श्रीजित मुखर्जी की फिल्म चंकी पांडे के अभिनय को एक नया मुकाम दे।