मुम्बई। अभिनेता आमिर खान की फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ व्यवसाय करते हुए शुरूआती चार दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ रुपये का कारोबार किया जबकि फिल्म ने विदेशी बाजार में भी अपनी मजबूत पैठ बनाते हुए विश्वभर के बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लिया है।
जानकारी के अनुसार फिल्म दंगल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रविवार को रिकॉर्ड तोड़ 42.35 करोड़ के व्यवसाय समेत 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था। फिल्म दंगल ने सोमवार को 25.48 करोड़ रुपये के व्यवसाय के साथ सभी को चौंकते हुए पहले चार दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 132.43 करोड़ के शानदार व्यवसाय के आंकड़े को छूआ।
इसके अलावा, फिल्म दंगल ने विदेशी बाजार में 76.16 करोड़ का व्यवसाय किया। इस तरह फिल्म दंगल ने विश्वभर में 208 करोड़ रुपये का शानदार व्यवसाय किया। उम्मीद की जा रही है कि महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर बनीं फिल्म दंगल 400 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है।